टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, 3 शिक्षकों की हुई दर्दनाक मौत।

टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, 3 शिक्षकों की हुई दर्दनाक मौत।


टिहरी 


रिपोर्टर – काजल शर्मा।                   


टिहरी जिले के चंबा कोटी कॉलोनी मार्ग पर सांबर को 3 बजे भीषण कार दुर्घटना हुई है।
 हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 
घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य करके खाई से निकाले तीनों शव।
मृतकों में दो पुरुष और एक महिला है और तीनों शिक्षक बताए जा रहे हैं।  

  जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है. 
जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. 
इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 
मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। 
तीनों मृतक शिक्षक बताए जा रहे हैं।
 बताया जा रहा है कि ये लोग 2 दिन की छुट्टी के बाद अपने कार्य स्थलों पर लौट रहे थे कि हादसे के शिकार हो गए। 
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.
 जो रेस्क्यू अभियान चला रहा है. 
यह कार खाई से लुढ़कते हुए काफी नीचे नदी में जा गिरी.
 कार की हालत देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भीषण रही होगी।