5 वी यू पी ओपन रेस वाक चैंपियनशिप 2025 जो जनपद पीलीभीत में दिनाक 04 अप्रैल 2025 आयोजित हुई

5 वी यू पी ओपन रेस वाक चैंपियनशिप 2025 जो जनपद पीलीभीत में दिनाक 04 अप्रैल 2025 आयोजित हुई ।


जिसमें जनपद बिजनौर के खिलाड़ी मोहित कुमार   ग्राम सादूपुरा बिजनौर ने मेन्स 20 किलोमीटर वाक रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जनपद बिजनौर के लिए यह वाक रेस में पहली बार स्टेट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक है 
राजकुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी बिजनौर ने कहा कि मोहित कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया है उनको बहुत बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ 
हिमांशु सहायक जिला खेल कार्यालय बिजनौर ने कहा की मोहित कुमार के अंदर खेल के प्रति जुनून है उसी का फल है इन्होंने वाक स्टेट टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है मोहित कुमार को बहुत बहुत बधाई