ग्रामफु लोसर मार्ग 5 माह से बंद। लोगों ने किया जल्द खोलने का आग्रह

ग्रामफु लोसर मार्ग 5 माह से बंद। लोगों ने किया जल्द खोलने का आग्रह ।


#केलांग


रिपोर्ट नीरज सिंह 



 ग्रामफु से लोसर के बीच वाहनों की आवाजाही नहीं होने से स्पीति की जनता के साथ साथ महिला मंडलों, युवक मंडलों में भारी रोष व्याप्त है । आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वीआरओ द्वारा जोजिला दर्रा को वाहनों के लिए खोल दिया गया था मगर स्पीति को दर किनार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे 505 एसकेजी सड़क मार्ग का कार्य एक निजी कंपनी को दिया है खोलने में नाकाम रही है। न ही वोआरओ द्वारा कोई पहल की जा रही है। लोगों ने बताया कि पहले मार्च माह में बर्फ साफ करवा दी जाती थी। मगर इस वर्ष कार्य में लेट लतीफी होने से लोग नाराजगी जता रहे हैं। स्थानीय लोगों व महिला मंडलों, युवक मंडलों ने स्थानीय विधायक से आग्रह किया है कि लोसर ग्रामफू मार्ग को जल्द बहाल किया जाए। विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि सभी तैयारियां हो चुकी है। मशीन ऑपरेटर न होने के कारण विलंब हुआ है सोमवार से कार्य प्रगति पर शुरू किया जाएगा।