ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता संपन्न

ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन खिलाड़ी उन्नयन योजना प्रतियोगिता संपन्न

नारसन


रिपोर्ट काजल शर्मा


राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन हरिद्वार के मैदान में दो दिवसीय मुख्यमंत्री उदीयमान प्रोत्साहन योजना प्रतियोगिता जिला खेल कार्यालय की सौजन्य से संपन्न हुई। 
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग मे खिलाड़ियों ने बैटरी टेस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मेडिसिन बॉल, 6 गुना 10 मी शटल रन, 800 मीटर रेस, 30 मी फ्लाइंग स्टार्ट, वर्टिकल जंप, फारवर्ड बैंड एंड रीच बैटरी टेस्ट सम्मिलित किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर राजा महेंद्र प्रताप प्रेम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर्यावर्त चौधरी के रूप में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना युवाओं के लिए भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगी 
प्रतियोगिता मे अरुण खरे, राजीव कुमार, केशव कुमार, ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रशांत राठी, विपुल कुमार, सोनिया सैनी, अरविंद चौधरी, साजिद अली,प्रीति सैनी रेसलिंग कोच, सुमित मुखिया, कपिल त्यागी, नंदराम नौटियाल, विवेक राठीसंदीप भारद्वाज मनीष काकरान, कुलदीप कुमार, दिनेश भल्ला, राजकुमार, ममता सिंह , आलोक द्विवेदीआदि उपस्थित रहे। अंत में ब्लॉक खेल समन्वयक पवन राणा ने प्रतियोगिता को सुचार रूप संपन्न कराने हेतु सहयोगियों का आभार प्रकट किया।