लाहुल स्पीति में नहीं लगने देंगे कोई भी बिजली प्रोजेक्ट - डॉ. रामलाल मारकंडा
कुल्लू
रिपोर्ट नीरज सिंह
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में एक भी बिजली परियोजना स्थापित नहीं होने दी जाएगी यह बात कुल्लू में पत्रकार वार्ता सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं लाहुल स्पीति विकास मंच के अध्यक्ष डॉक्टर रामलाल मारकंडा ने कही। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सरकार ने घाटी में दो परियोजनाएं स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के सात पिछले दरवाजे से एमओयू साइन किया है। उन्होंने कहा है कि इसका पूरी तरह से विरोध किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और प्रदेश सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के समय में दोनों ने लाहुल स्पीति के विकास करने की बात कही थी लेकिन आज लाहौल स्पीति जिला को बेचने पर तुले हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने कल्लू के विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Social Plugin