*सोशल मीडिया पर स्टंट बाइकिंग के वायरल वीडियो पर दून पुलिस की कार्यवाही*
खबर देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र की है_
सोशल मीडिया पर आज वायरल एक वीडियो, जिसमें स्कूटी में पांच युवक सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी दून द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
वायरल वीडियो की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वीडियो दिनांक 1 अप्रैल 2025 का है, जो सहस्त्रधारा क्षेत्र का है।
जिसमें उसी दिन रायपुर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे पांचों युवकों को सार्वजनिक स्थान पर स्टंट बाजी कर अपना तथा दूसरों को जीवन खतरे में डालने पर पकड़ा गया था तथा स्कूटी को सीज किया गया था।
पांचों युवकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक करवाई की गई थी।
Social Plugin