देहरादून
रिपोर्ट मदन कोशवाल ब्यूरो चीप
"मा0 मुख्यमंत्री के निदेॅश पर जिलाधिकारी का हथौड़ा शिक्षा माफियाओं पर चलना शुरू,अब इनकी खैर नहीं"।
जिलाधिकारी ,श्री सबिन बंसल की नजर टेड़ी हो गई है,अब शिक्षा माफियाओं के तांडव पर चला सटीक प्रहार । एक साथ कई दुकानों पर मल्टीपल छापामारी शुरू हो गई है" ।
इस पर सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन उप जिलाधिकारियों की चार टीमों द्दारा अलग-अलग दुकानों पर अवैध ट्रांजेक्शन, ओवर राइटिंग, टैक्स चोरी करने वाली बुक,स्टेशनरी शाप पर की गई छापेमारी,प्राथमिकी दर्ज, बिल बुक, स्टाक रजिस्टर सीज किये गये ।
अभिभावकों को आये दिन कापी- किताबों स्टेशनरी के लिए उच्च मूल्य,स्टेशनरी खरीदने के लिए दबाव बनाकर अभिभावकों को विवस करने में संलिप्त हैं ।शहर के प्रतिष्ठित स्कूल,पब्लिशर्स,रिटेलर का आपसी गठजोड़ तथा स्कूलों से मिलीभगत होने से बच्चों और अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है ।यहां तक कि मनमर्जी इतनी कि हर साल सैलेबस/ किताबों को बदल कर नई सैलेबस से किताबें खरीदवा कर चोरी करना ।
मा0 मुख्यमंत्री जी के निदेॅश पर जिलाधिकारी,श्री सबिन बंसल ने एक साथ कई दुकानों पर मल्टीपल रेड डाल कर डण्डा चलाया है । शहर के नामी-गिरामी पुस्तक भण्डार/पुस्तक डीपो पर SGST की कार्यवाही पूर्ण होने तक और धनराशि जमा न करने तक कतिपय दुकानों को संचालित न होने दिया जायेगा ।इस पर ब्रदर पुस्तक भण्डार, अभिषेक टावर सुभाष रोड,की बिल बुक जब्त कर ली गई, यूनिवर्सल बुक डीपो,नेशनल बुक डीपो,ब्रदर पुस्तक भण्डार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्जकर स्टाक रजिस्टर, बिल बुक जब्त कर ली गई है ।
निश्चित ही जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल के इस कार्य से अभिभावकों को को राहत मिलेगी । किताबों के बोझ तले बच्चे दब रहे हैं,और मंहगाई के बोझ से अभिभावकों की कमर टुट रही है । इस कार्यवाही से बच्चे और अभिभावक चैन की सांस ले रहे हैं ।
Social Plugin