ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चला अभियान।
कई छोटे बड़े वाहन सीज।
पहली बार हुई अनुबंधित बसों पर कारवाई।
लोगों ने पुलिस एक्शन की करी सराहना।।
क्योंकि अनुबंधित बस वालें नहीं करते यातायात नियमों का पालन।
*रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर-04 बसों, व ओवर लोड में 01 डम्पर व 01 छोटा हाथी एवं बिना हेलमेट/ तीन सवाही में 01 स्कूटी को किया गया सीज व बिना सीट बैल्ट में 03 चालान माननीय न्यायालय तथा यातायात नियमों का उलंघन करने पर 06 वाहन चालकों से 5000 रुपये सयोंजन शुल्क किया गया वसूल, कुल 16 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।*
बुधवार दिनांक 09.04.2025 को *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश एवं*श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व *क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के दिशा- निर्देशन मे * जनपद देहरादून क्षेत्र में हुई सडक दुर्हुघटना के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में क्षमता से अधिक सवारी वाली बसों/बिक्रम/, ओवर लोड, व तीन सवारी /बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी/ सीज कार्यवाही करेंगे के अनुपालन में मुझ थानाध्यक्ष द्वारा थाने से पुलिस टीम थाना क्षेत्र में चैकिंग हेतु लगाई गयी, चैकिंग टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर संघनता से चैकिंग अभियान चलाकर सभी बसों, ट्रक, डम्परों व अन्य वाहनों की चैकिंग की गयी, दौराने चैकिंग *क्षमता से अधिक सवारी पर 04 बसों, ओवर लोड में 01 डम्पर, व 01 छोटा हाथी व बिना हेलमेट/तीन सवाही में -01 (दो पहिया) वाहन के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर वाहनों को सीज किया गया, व बिना सील्ट बैल्ट में 03 चालान माननीय न्यायालय व यातायात नियमों का उलंघन करने पर 06 वाहन चालकों से 5000/- सयोंजन शुल्क वसूल कर चालानी कार्यवाही की गयी*। चैकिग पुलिस टीम द्वारा कुल 16 चालान कर 07 वाहन सीज व 03 चालान कोर्ट व 06 वाहनों से 5000 रुपये वसूल किये गये। तथा स्थानीय/बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र में बढती हुई दुर्घटना के दृष्टिगत हेलमेट,सीट बैल्ट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।
*सीज शुदा वाहनों का विवरण*-
-------------------------------
*1-UK07PA-8686 (बस)*
*2-UK07PA-5496 (बस)*
*3-UK14PA-0620 (बस)*
*4-UK17PA-0927 (बस)*
*5-UK14CA-5359 (छोटा हाथी)*
*6-UK07CB-4069 (डम्पर)*
*7-UK14M-3949 (स्कूटी)*
संवादाता -नीरज सिंह की रिपोर्ट
Social Plugin