उदयपुर तिंदी सड़क भूस्खलन होने से हुआ अवरुद्ध

उदयपुर तिंदी सड़क भूस्खलन होने से हुआ अवरुद्ध 



मनाली 

रिपोर्ट नीरज सिंह 



: दिनांक 11 अप्रैल 2025 को उदयपुर से किलाड़ मार्ग पर स्थित काडू नाला के पास भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस वजह से लगभग 13 हल्के मोटर वाहन  तिंदी में फंसे रह गए, जिनमें लगभग 60 यात्री सवार थे। इसके अतिरिक्त, हिमाचल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे कुल 138 पुलिस कर्मी भी शामिल थे। उप पुलिस अधीक्षक राज कुमार ने बताया कि  त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अधिकतर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया है, जबकि शेष को ठहराया जा रहा है। सभी की देखभाल एवं आवश्यक सहायता पुलिस चौकी तिंदी द्वारा सुनिश्चित की जा रही है।

हिमाचल दिवस दल के सभी 138 पुलिस कर्मियों जिसमें 39 होम गार्ड जवान भी शामिल हैं को भी सुरक्षित रूप से विभिन्न स्थानों पर ठहराया गया है। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिंदी, लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस तिंदी, स्थानीय होमस्टे तिंदी, सामुदायिक भवन उदयपुर तथा राजस्व भवन उदयपुर में ठहराया गया हैं।

जिला पुलिस ग्रेफ के साथ लगातार संपर्क में है। जैसे ही मौसम एवं सड़क की स्थिति अनुकूल होगी, सभी को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। पुलिस की जानकारी कई अनुसार शनिवार शाम तक सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
(रिपोर्ट: नीरज सिंह)