**जिलाधिकारी-देहरादून श्री सबिन बंसल ने कहा कि मिलेगी मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन में शीतकालीन की भाँति सुविधा फिर आपरेशनल होगी सटल सेवा और सैटेलाइट पार्किग की सुविधा,गोल्फ कोर्ट,ब्यवस्थित पर्यटन,हाईटेक सवारी,डिजिटल रिसिप्ट, व अतिक्रमण रहित सड़क **
======//====/=/====//==
जिलाधिकारी-देहरादून,श्री सबिन बंसल ने जिलास्तरीय बैठक में अधिकारीयों को निर्देश दिए कि मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन शुरू होने से पहले शटल सेवा को आपरेशनल किया जाय । लाइब्रेरी चौक एवं पिक्चर पैलेस पर शटल सेवा संचालन हेतू वाहनों की खड़े होने की ब्यवस्था एवं शटल हेल्पडेस्क स्थापित किया जाय । मसूरी नगर पालिका परिषद,पुलिस और परिवहन विभाग से समन्वय करते हुए अधिकृत पार्किंग संचालक एवं विस्तारित वाहन पार्किंग क्षेत्र हेतू उचित स्थान का निर्धारण करें । पुलिस विभाग मसूरी के होटलों में उपलब्ध पार्किंग क्षमता के अनुसार वाहन मुक्त एवं अधिकृत टैक्सी संचालकों को निर्देशित करें ।हाथी पांव बैन्ड पर पुलिस और परिवहन विभाग द्दारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग की जाय । मसूरी डायवर्जन देहरादून से किंक्रेग पार्किंग तक पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साईन बोर्ड एवं उचित संकेतक लगाये जांय । अधिकृत शटल सेवा संचालन द्दारा कांट्रैक्ट एग्रीमेंट और यात्रियों की सुविधानुसार टोकन सिस्टम का संचालन कराया जाय ।माल रोड पर गाड़ियों का समय निर्धारण कराया जाय ।
जिलाधिकारी ने जल निगम को कैमल बैंक रोड पर पूर्ण किये गये कार्यो को तत्काल हैण्डपम्प और एसडीएम एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सड़क का संयुक्त निरीक्षण करने के निदेॅश दिए । और कहा कि कार्य की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर आरसी काट कर चालान किया जाय । लोक निमार्ण विभाग को मोती लाल नेहरू रोड पर 800 मीटर पेंच के अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने के निदेॅश दिए गये । गज्जी बैंड पर फिर से पार्किंग करवाई जाय ।जिलाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका के पास पर्याप्त फण्ड है । फिर भी यदि आवश्यकता होगी,तो जिला योजना से धनराशि दी जायेगी । जिलाधिकारी ने सड़कों से अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने के निदेॅश दिये ।जिलापूर्ति अधिकरी को किंक्रेग वाहन पार्किंग के आस-पास सिलेंडर गाड़ियों को अन्य जगह शिप्ट करने के भी निदेॅश दिए । इस दौरान ग्रीष्मकालीन पर्यटन सुविधाओं और आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने को लेकर सम्बन्धित अधिकारीयों को जरूरी निदेॅश दिये गये ।
बैठक में उपस्थित अधिकारी,एसडीएम मसूरी, अनामिका,आर टी ओ सुनील शर्मा, ई ई लोक निमार्ण बी दिवेदी,डी डी ओ सीमा नौटियाल,डीएसओ के के अग्रवाल सहित ब्यवस्था से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-: मदन कोषवाल,स्टेट ब्यूरो चीफ ।
======
Social Plugin