कानून गो रिश्वत लेते विजिलेंस टीम के हाथों गिरफ्तार।

कानून गो रिश्वत लेते विजिलेंस टीम के हाथों गिरफ्तार।


पिथौरागढ़ 

रिपोर्ट नीरज सिंह 



उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले से जुड़ी खबर है_

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए विजिलेंस विभाग ने तहसील डीडीहाट, पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत को ₹40,000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। 
इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

ऐसे हुआ भ्रष्टाचार का पर्दाफाश_

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि कानूनगो नारायण सिंह करायत ने उसकी प्रतिबंधित भूमि पर दो मंजिला भवन निर्माण की अनुमति देने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इतना ही नहीं, उसने तोक छनपट्टा में निर्माणाधीन मकान के लिए भू-ग्राही अधिनियम की धारा-3/4 के तहत चालान काटने की धमकी भी दी थी।

ऐसे बिछाया जाल_

शिकायत मिलते ही विजिलेंस की हल्द्वानी टीम ने 4 अप्रैल 2025 को डीडीहाट तहसील के आवासीय परिसर में जाल बिछाकर आरोपी कानूनगो को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। 
गिरफ्तारी के बाद टीम ने अभियुक्त के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी चल-अचल संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

घूसखोर अधिकारी को पकड़ने वाली टीम को इनाम_

निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मुरूगेशन महोदय द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरुष्कार से पुरूरकृत करने की घोषणा की गयी।