चमोली।
रिपोर्ट काजल शर्मा
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड एनएमओपीएस के आवाहन पर आज पेंशन आक्रोश रैली चमोली के गैरसैंण में बहुत शानदार तरीके से संपन्न हुई । रैली में पूरे प्रदेश के तेरह जनपदों के पदाधिकारी सहित हजारों कर्मचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग कर पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को नई धार दी ।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है , तो सरकार को जाने के लिए तैयार रहना होगा अब कर्मचारी आर पार के मूड में है , और वोट फॉर ओपीएस ऑपरेशन अभियान चला करके 2027 में पेंशन देने वाली सरकार बनाएगी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री इंजीनियर मुकेश रतूड़ी ने कर्मचारियों को आंदोलन के प्रति वफादार एवं जागरूक रहने की शपथ दिलाई साथ ही प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने अपने ओजस्वी भाषण में सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यदि हिमाचल के कर्मचारी अपनी पेंशन बहाल कर सकते हैं , तो उत्तराखंड भी हिमाचल के जैसा ही पर्वतीय राज्य है । उत्तराखंड में भी निश्चित 2027 में पेंशन बहाल अवश्य होगी । जनपद अध्यक्ष सुखदेव सैनी के जोरदार दिए गए भाषण ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया ।
कार्यक्रम में हरिद्वार से गढ़वाल मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष सुखदेव सैनी जिला प्रभारी सदाशिव भास्कर जनपद उपाध्यक्ष खेमानंद भट्ट आईटी सेल प्रभारी मनोजचंद्र ,जनपद संगठन मंत्री कुलदीप सैनी राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जनपद मंत्री रविंद्र रोड नारसन ब्लॉक प्रभारी वीरसिंह पंवार ब्लॉक अध्यक्ष ज्योतिराम बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष तारा सिंह एवं ओमकार सैनी आदि ने प्रतिभाग किया ।
Social Plugin