रा.वा.मा.पा कोठी व पांगी में आयोजित किया गया प्राकृतिक आपदा से बचाव बारे जागरूकता कार्यक्रम।

रा.वा.मा.पा कोठी व पांगी में आयोजित किया गया प्राकृतिक आपदा से बचाव बारे जागरूकता कार्यक्रम।


रिपोर्ट काजल शर्मा 


किन्नौर 



आपदा प्रतिक्रिया बल शिमला, होमगार्ड किन्नौर व अग्निशमन विभाग किन्नौर के संयुक्त तत्वाधान में आज जनजातीय जिला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी व पांगी में प्राकृतिक आपदा के दौरान किए जाने वाले राहत एवं बचाव बारे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कोठी व पांगी विद्यालय के 190 विद्यार्थियों ने प्राकृतिक आपदा से निपटने बारे प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस दौरान प्राकृतिक आपदा प्रबंधन बारे विद्यार्थियों को बताया गया जिसमें भूकम्प, आगजनी, बाढ़ व भू-स्खंलन जैसी आपदाओं के दौरान बचाव कार्य, बुनियादी जीवन समर्थन, आपातकालीन कार्यवाही व आपदा अवलोकन जैसे मुख्यः बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।



इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला के विद्यार्थियों व अध्यापकों को आपदा संबंधी बचाव व उपायों बारे जानकारी प्रदान करना है ताकि भविष्य में होने वाली आपदा में जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। इसके अलावा विद्यार्थियों को आपदा से बचाव बारे जानकारी प्रदान करने का उद्देश्य अभिभावकों व आस-पास के लोगों को भी प्राकृतिक आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत करवाना है ताकि किसी भी आपदा के दौरान लोग आपसी समन्वय स्थापित कर आपदा से होने वाले नुकसान को बचा सकें।