मतदाता के मत अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - राजेंद्र चौधरी

मतदाता के मत अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस - राजेंद्र चौधरी 

रुड़की

रिपोर्ट नीरज सिंह 

आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के कैंप कार्यालय पर डॉक्टर हरविंदर सिंह उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की की अध्यक्षता एवं मोहित त्यागी जिला महामंत्री के संचालन में कांग्रेस की मासिक बैठक मेरा वोट मेरा अधिकार एवं मेरा बूथ सबसे मजबूत विषयों को लेकर आयोजित की गई। 
बैठक में अनेक वक्ताओं ने संगठन को कैसे मजबूत किया जाए उसपर अपने अपने विचार रखें।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रुड़की महानगर के विकास के लिए रुड़की में कांग्रेस पार्टी का मजबूत होना जरूरी है उन्होंने कहा कि विगत नगर निगम चुनाव में कई हजार लोगों की वोट काटी गई और उन्हें वोट डालने के अधिकार से वंचित किया गया जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर है और जिन लोगों की वोट काटी गई हैं उनके लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी तथा बूथ स्तर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ कर संगठन को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि आने वाले चुनाव में रुड़की में कांग्रेस का विधायक होगा जिसके लिए पार्टी एकजुटता से काम करेगी उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में कांग्रेस पार्टी की वार्ड कमेटी नहीं है वहां ओर ज्यादा मजबूती से काम किया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि सभी साथियों को मिलकर संगठन को गति देने की आवश्यकता है और सब मिलकर राहुल गांधी जी को मजबूत बनाने के लिए काम करें। बैठक में सर्वसम्मति से वार्डों में काटी गई वोटो की जांच कर सूचना के अधिकार में डालने हेतु सभी उपस्थित साथियों ने सूचना के अधिकार में लेने की बात का समर्थन किया तथा अपने-अपने बूथ पर कांग्रेस के साथियों को चिन्हित कर सक्रिय रूप से पार्टी हित में जोड़ने के लिए काम करने की बात कही।इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह पार्षद चारु चंद्र, पार्षद फजलुर्रहमान, पार्षद ताहिर चौधरी,भूषण त्यागी सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष,एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी , जिला महामंत्री एडवोकेट राजा चौधरी ,मेला राम प्रजापति, मंजू कश्यप, प्रमोद दरिया उम्मीद गाजी सेवादल अध्यक्ष सुशील कश्यप मिंटू जायसवाल जिला महामंत्री गुलशनववर मोहन नारायण सक्सेना अध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ रुड़की महानगर,तबरेज आलम ,जाकिर हुसैन जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी ,संजय गुड्डू पूर्व पार्षद,अमरदीप परिवार अजय राठौर भानु प्रताप नितिन कुमार त्यागी अभय सिंह सैनी रोहित डबराल जिला महामंत्री,संजीव राणा मकसूद हसन उम्मीद गाजी भूपेंद्र सिंह कमरुल हसन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।