आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में अंबेडकर जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई
पथरी।
रिपोर्ट काजल शर्मा
आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में अंबेडकर जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य /अध्यापक/ अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं ने अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पीत कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ अंबेडकर के जीवन पर आधारित भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम ,मुस्कान दूसरे और जिया तीसरे स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में वंशिका प्रथम नंदिनी दूसरे और अंकुर तीसरे स्थान पर रहे। निबंध और भाषण प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी को अंबेडकर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंबेडकर ने अपने जीवन को गरीब और शोषित वर्ग को समर्पित कर दिया। उन्होंने जीवन भर गरीब और शोषित वर्ग की लड़ाई लड़ी उन्होंने संविधान निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है। हमें शिक्षित होना चाहिए और दूसरों को भी शिक्षित करना चाहिए। आज हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर अजय यादव, अमित चौहान वीर सिंह सुदेश चौहान, कामेश कश्यप, रवि कुमार ,सतीश शास्त्री, अरुणा यादव ,रजनी सैनी आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin