कृषि विज्ञान केंद्र मैं छात्र-छात्राओं ने आधुनिक कृषि के क्षेत्र में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के महत्वता, मशीन की कार्य प्रणाली, उत्पादन, कच्चे माल की आपूर्ति व प्रबंधन कैसे किया जाए, इसकी बारीकीयों को समझा। श्री दिनेश पाटीदार जी ने, अत्यंत सरल व सुलभ भाषा में विद्यार्थियों कृषि संबंधित जानकारी देते हुए मिट्टी के प्रकार, फल-फूल, सजावटी पौधे, सुगंधित पौधे व औषधीय पौधों से अवगत कराया गया और बताया गया कि पॉलीहाउस कृषि में क्षेत्र में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। और डॉo तरुण मोहन ने विद्यार्थियों को नए व्यावसायिक दौर में नयी तकनीकियों के बारे में इसलिए जानना जरूरी है क्योंकि यही उनका भविष्य उज्जवल बनाएगा इस दौरान डॉ तरुण मोहन, श्रीमती रौतेला दास, श्री प्रदीप रावत, श्रीमती मधु, श्रीमती मनीषा, श्री रमोला जी आदि उपस्थित रहे और सबके प्रति आभार प्रकट किया
संवादाता बालक राम नौटियाल की रिपोर्ट
Social Plugin