कोटला गांव में दूरस्थ है संचार और परिवहन की समस्या।
रिपोर्ट संजय हराण
उत्तरकाशी राजगढ़ी कोटला
कोटला गांव जो कि राजगढ़ी रोड पर दूर स्थित है जिस गांव में न रोड है और ना नेटवर्क लोग गांव से पलायन कर रहे न गांव में अच्छी शिक्षा मिल पाती है गांव में आधुनिक भौतिक संसाधन न होने से लोग परेशान हो रखे है गांव की स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है लोगो को संचार एवं परिवहन संसाधनों का वंचित रहना पड़ रहा है । गांव में लगभग 25 से 30 परिवार निवास करते है वहीं गांव में संचार न होने से गांव में किसी से संपर्क नहीं हो पाता है ।
गांव में कई गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना होता है गांव में परिवहन के साधन नहीं मिलने से परिवहन और दूर तक पैदल जाना पड़ता है ।
गांव से काफी दूर नाल्ड गांव में रोड आती है वहां उस रोड पर पेंटिंग नहीं की गई है कुड में लगभग 2012 में रोड आ गई थी लेकिन उस गांव तक भी पेंटिंग नहीं हो पाई है । बीमार लोगों को हॉपिटल ले जाने के लिए 20 किलो मीटर दूर बड़कोट ले जाने के लिए गांव वालों को पैदल ले जाकर जाना पड़ता है यह संचार की सुविधा नहीं होने से लोग परेशान हो रखे है
गांव वालों को उम्मीद सिर्फ बीएसनल के नेटवर्क आता है जोकि कभी आता है कभी नहीं इसी बीएसनल नेटवर्क के भरोसे से गांव चल रहा है ।
वही शिक्षा की बात करे तो गांव में 3 बच्चे पड़ रहे है गांव की स्थिति को देखकर शिक्षक ने क्या करना है गांव में अगर सारी सुविधाएं अगर होती तो गांव के लोग पलायन नहीं करते गांव में कई लोग रह रहे है कई लोगों ने पुरोला में रह रहे है । गांव की स्थिति को देख कर गांव बंजर पद गया है खेती बाड़ी भी बंजर पद गई है।
Social Plugin