डीएम-एसएसपी ने किया माँ शाकुम्भरी देवी मेले का औचक निरीक्षण,व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश।
बेहट।
रिपोर्ट नीरज सिंह
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ पर चल रहे चैत्र नवरात्र मेले का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मेला परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। साथ ही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए। बताते चलें कि यह मेला 14 अप्रैल तक चलेगा। सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में खनन वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
रामनवमी के अवसर पर जनपद के विभिन्न मंदिरों व शक्तिपीठों में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बेहट मानवेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Social Plugin