ज्ञापन में दिल्ली में अवैध तरीके से बसे बंगला देशीयों को दिल्ली से हटाने, यमुना की साफ - सफाई का काम साधु - संतों को दिये जाने , दिल्ली में यमुना से दस किलोमीटर के अन्तराल में स्थापित फैक्ट्रियों को हटाये जाने, साधु - संतों को दिल्ली में ठहरने के लिए सरकारी आवास आबंटन किए जाने , दिल्ली में मुगल बादशाहों के नाम से रखे गए सड़कों एवं इमारतों से नाम हटाकर हिन्दू देश भक्त तथा महापुरुषों के नाम से रखे जाने , दिल्ली में सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से बनाए गए मजारों को हटाया जाने ऐसे अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया ।
और ज्ञापन में अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच के साधु संतों ने सरकार को चेतावनी देते हुवे लिखा है कि यदि साधु समाज की मांगों को पूरा नही किया जाता है तो पूरे देश के साधु समाज एक होकर दिल्ली में उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होगा जिसकी जवाबदारी दिल्ली सरकार की होगी। ज्ञापन देने स्वामी स्वदेशा नन्द ब्रह्मानंद गिरि महाराज, श्री श्री 1008 श्री बालकानन्द गिरि महाराज, विनोद नाथ योगी महाराज,सनातनी साध्वी माधवी झा , विष्णु सकट , यमराज खरात , साध्वी पिंकेस्वरी दुबे, राकेश झा , हनुमत ताकतोड़े , उमेश सावले, संतोष कासार आदि अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवादाता संजय हरान की रिपोर्ट
Social Plugin