रिपोर्ट नीरज सिंह
हरिद्वार।
।आज गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड के आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू आयुक्त के विरुद्ध, उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ उत्तराखंड गन्ना निरीक्षक संघ, फिल्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी, मिनिस्ट्ल संघ ने संयुक्त रूप से विरोध किया । कर्मचारियों ने कहा कि आयुक्त चन्द्र सिंह धर्मशक्तू द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है , मानसिक रूप से प्रताड़ना दी जा रही है । जिससे कर्मचारी आक्रोशित है , उन्होंने आयुक्त को हटाने की मांग की । तथा उनके समय में किए गए कार्यों की जांच की मांग की । सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर , गन्ना समिति इकबालपुर, गन्ना विकास परिषद इकबालपुर, सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार में कार्यालय बंद करके कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया । विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से अमित कुमार सैनी, सियानंद, अरविंद कुमार शर्मा खूबचंद अनिल कुमार परमेंद्र कुमार, सूरजभान दिग्विजय सिंह, ललित पांडे,कमल , पंकज कुमार भट्ट राजकुमार सिंह आशुतोष पांडे हिमांशु जोशी राजीव कुमार , नीतू धौनिया, कुमारी मोनिका, योगेंद्र कुमार , कृपाल सिंह नेगी डीके भट्ट , रवि कुमार गुप्ता , गेंदा सिंह , अरविंद कुमार शर्मा खूबचंद , आशू कुमार , सुरेश , रमन देवेंद्र कुमार , संतोष सैनी, मुकेश कुमार सैनी, सुरेश कुमार , अंकुर कुमार शर्मा भगीरथ सिंह आदि मौजूद रहे।
Social Plugin