भारतीय सद्भावना मंच द्वारा तीन दिवसीय अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग में लोगो ने रखे विचार।

भारतीय सद्भावना मंच द्वारा तीन  दिवसीय अखिल भारतीय  अभ्यास वर्ग में लोगो ने रखे विचार।


समाचार एक्सप्रेस 
रिपोर्ट काजल शर्मा 

भारतीय सद्भावना मंच के संरक्षक देवर्षि डॉ इंद्रेश कुमार (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) है और राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी मां कल्पना अरुंधति जी हैं जिनके नेतृत्व में में गाजियाबाद वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ऑडिटोरियम में भारतीय सद्भावना मंच का तीन दिवसीय अभ्यास पर कार्यक्रम 25 26 और 27 अप्रैल को संपन्न हुआ पहले दिन खड़ाऊ की स्थापना की गई इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी को सुनने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से तकरीबन 400 लोग कार्यक्रम में पधारे। मंच की ओर से आयोजित बैठकों में  राष्ट्रहित पर विचार व्यक्त किए गए साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन और देशभक्ति प्रस्तुत किए गए।


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता का शत्रु है आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और हमें एकजुट होकर इसका सामना करना चाहिए। मंच के अभ्यास वर्ग में सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय हित पर हो रहे सार्थक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि  पहलगाम बांग्लादेश और मुर्शिदाबाद में जो हादसे हुए वह इस्लाम की शरीयत में नहीं आते। यह कलंकित और अमानवीय को कुकृत्य है रसूल के पैगाम का उल्लंघन करने वाला है उन्होंने साफ कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 8 सालों में तीन बड़े काम किये  370 धारा हटी वक्फ कानून में संशोधन हुआ और तीन तलाक खत्म किया गया अब यह तीनों मानवतावादी कानून बनाए गए हैं लेकिन विपक्षी झूठ बोलकर अवाम को भड़का रहे हैं उन्होंने कहा कि वजन वाली चीज साथ नहीं जाती केवल सत्कर्म ही हमारे साथ जाता है उन्होंने वक्फ संशोधन बिल, प्रकृति प्रेम पर्यावरण ,गो रक्षा पर भी अपने विचार व्यक्त किए ।


 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज सेवी बुद्धिजीवी छात्र और विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे इसमें ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख  अध्यक्ष डॉक्टर उमर अहमद इलियासी मंच की राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी कल्पना अरुंधति जी , वक्फ बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सनब्बर पटेल आदि प्रमुख थे ।सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। साध्वी मां कल्पना जी को श्रीनगर में राम राज्य संकल्प और खड़ाऊ की स्थापना के ऐतिहासिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
मंच के कार्यक्रम में बिजनौर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में पर्यावरण प्रकोष्ठ की टीम को सम्मानित किया गया जिसमें  बृजनंदन चौहान (राष्ट्रीय सलाहकार) प्रशांत शर्मा (जिला संगठन मंत्री) नूरजहां (उत्तर प्रदेश महासचिव) मो इरशाद (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) निशा राघव (उत्तर प्रदेश सहसंयोजक) मौजूद रहे। साथ ही देवर्षि डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के साथ वृक्षारोपण का कार्य मेवाड़ इंस्टीट्यूट में किया।