बेसहारा अनाथ बच्चों की उचित देखभाल होगी जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने किया विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण बाल गृह का शुभारंभ

बेसहारा अनाथ बच्चों की उचित देखभाल होगी

            
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने किया विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण बाल गृह का शुभारंभ

हरिद्वार। 

रिपोर्ट काजल शर्मा 


जनपद में ऐसे बच्चे जो बेसहारा और अनाथ है उनके लिए खुशी की बात है कि बुधवार को राजकीय बाल गृह, रोशनाबाद हरिद्वार के परिसर में राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का शुभारंभ जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरन जीत कौर मौजूद रही। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विशिष्ठ दत्तक ग्रहण अभिकरण बाल गृह के आम जनमानस को भी जानकारी उपलब्ध करने के लिए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई बेसहारा अनाथ बच्चा मिलता है तो उसकी उचित देखभाल के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो तथा ऐसे बच्चों की बेहतर ढंग से देखभाल की जाए। जिला प्रोविजन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक जनपद में एक जनपद राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्थापना किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य 0-6 आयु तक के बच्चों को एक आश्रय उपलब्ध कराना तथा उन बच्चों को अविलम्ब एक दत्तक ग्रहण परिवार उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान राजकीय बाल गृह की पर्यवेक्षक बबिता पंवार, कॉर्डिनेटर चारु शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।