जोशीमठ
चारों धाम में से एक धाम बद्रीनाथ धाम जहां लोग मन की शांति के लिए भगवान के चरणों में आते हैं और पूजा पाठ करते हैं और बद्रीनाथ का धाम में एक छोटा सा धाम भविष्य बद्री धाम है जो जोशीमठ से 25 किलोमीटर की दूरी पर है पहल तपोवन आता है वहां पर गौरीशंकर पौराणिक मंदिर है और गर्म पानी का एक सुंदर सा कुंड है भक्त लोग वहां पर सुबह स्नान कर तपोवन से भविष्य बद्री यात्रा करते हैं भक्त लोग दर्शन करते हैं पूजा पाठ करते हैं
हिंदू रीति रिवाज से कुछ अपराधी तत्वों के लोग ऐसे पवित्र स्थान पर आते हैं और कोकृति करते हैं जो की धाम के लोग सपने में भी नहीं सोचते हैं 6 /4/25 का सुबह का दिन था वहां पर सौरभ सिंह नेगी जोशीमठ की ओर आ रहे थे अचानक देखा वहां पर एक कार पूरी तरह से जल गई थी देखने पर सौरभ सिंह नेगी भौचक्के रह गए तुरंत उन्होंने नजदीकी पुलिस थाना जोशीमठ सूचना दिया और जोशीमठ तहसील प्रशासन को भी उन्होंने सूचना दी छानबीन में गाड़ी के अंदर एक महिला पूर्ण रूप से जल गई थी और दूसरा कोई ही नहीं था शासन प्रशासन एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर उपस्थित एनडीआरफ रिक्सन पर लगे हुए थे और पुलिस टीम छानबीन पर लगी थी।
वहां पर गाड़ी का नंबर प्लेट गिरा था जो KA0lA0590 है गाड़ी कर्नाटक की बताई जा रही है साथ ही ग्रामीणों की शासन प्रशासन से मांग है यदि कोई भी टूरिस्ट यात्रीगण यदि धाम में आते हैं तो उनके नजदीकी थाने में आधार कार्ड पहचान पत्र जमा होना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में धामों में इस प्रकार से कोई भी कृतियां ना हो जिसमें थाना अध्यक्ष जोशीमठ देवेंद्र सिंह रावत ने गांव वालों को भरोसा दिया है और तहसीलदार राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी यात्रीगण या पोस्ट को नजदीकी थाने या चौकी में आधार या पहचान पत्र जमा होना अनिवार कहा है जिससे कि आने वाले समय पर किस प्रकार से क्राइम ना हो जो भी व्यक्ति चारों धाम में आते हैं आप लोग आए और भगवान के दर्शन कीजिए अच्छी और स्वच्छ विचार रखिए इस प्रकार से धाम में आकर उल्टा-सुलता कार्य न करें
Social Plugin