कर्मचारियों- अधिकारियों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर गन्ना आयुक्त का विरोध किया ।

कर्मचारियों- अधिकारियों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधकर गन्ना आयुक्त का विरोध किया ।

हरिद्वार। 


रिपोर्ट नीरज सिंह 

पूरे प्रदेश के साथ साथ हरिद्वार जनपद की गन्ना समिति , लक्सर, रूड़की, ज्वालापुर, लिब्बरहेडी ,  गन्ना विकास परिषद लक्सर इकबालपुर, रुड़की, लिब्बरहेडी, में गन्ना आयुक्त को हटाए जाने हेतु समस्त कर्मचारियों- अधिकारियों द्वारा हाथ पर काली पट्टी बांधते हुए विरोध किया गया। समस्त कर्मचारियों का कहना है कि गन्ना आयुक्त की तानाशाही  में अब प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी झुकने वाले नहीं हैं । जब तक गन्ना आयुक्त को नहीं हटाया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । हमारी केवल एक ही मांग है । गन्ना आयुक्त को हटाकर उनके कार्यों की जांच कराई जाए । अब और उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष गन्ना संघ   उत्तराखंड सुरेश चंद्र डबराल , अंकित कुमार तोमर दीपक कुमार राठी सुनील कुमार प्रजापति संदीप कुमार ललित कुमार    मोनू कुमार  देवेंद्र कुमार मनीष कुमार सिंह सुषमा कमल किशोर नीतू गणेश रवि गुप्ता कुमारी मोनिका कृष्ण पाल सिंह , प्रमोद कुमार , बृजमोहन सिंह, अमित कुमार सैनी रणधीर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।