काशीपुरी में शिक्षकों और अभिभावकों ने टावर लगाए जाने का विरोध किया

काशीपुरी में शिक्षकों और अभिभावकों ने टावर लगाए जाने का विरोध किया।

रुड़की। 


रिपोर्ट काजल शर्मा 


नगर निगम क्षेत्र में काशीपुरी स्थित दक्ष पब्लिक स्कूल परिसर के बराबर में मोबाइल कंपनी द्वारा एक टॉवर लगाया जा रहा है जबकि उसके बगल में एक टॉवर पहले से ही है। टॉवर हटाए जाने की मांग स्कूल प्रबंधन के लोग और कॉलोनीवासी लंबे समय से करते आ रहे हैं। स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार एवं प्रधानाचार्य संध्या का कहना है कि इन टावरों से निकलने वाली किरणों के कारण लोगों में बीमारियां बढ़ती है ऐसे में छोटे बच्चे और भी जल्दी उसकी चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही एक टॉवर यहां स्थापित था लेकिन अब एक और लगने से खतरा दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत सीएम पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस को क्षेत्रवासियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। इस अवसर पर आरती शर्मा, प्रिया सैनी, पंकज सैनी, राजपाल सिंह, अमित धीमन, राजेंद्र कुमार,रुचिका,रीना सैनी,प्रीति सैनी, नीतू शर्मा,सतीश गौतम, इंद्रजीत कौर,बॉबी,सुजाता मलिक, सुरेंद्र सैनी,सचिन, लक्ष्मीचंद,अभिनव आदि मौजूद रहे।