कुल्लू जिला की मंझलीहार पंचायत के खरगी व सरगाणी गांव में ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह

कुल्लू जिला की मंझलीहार पंचायत के खरगी व सरगाणी गांव में ओलावृष्टि से सेब की फसल तबाह
संवादाता नीरज सिंह की रिपोर्ट 

#मनाली (11 अप्रैल) । वीरवार को जिला की मँझलिहार पंचायत में भारी ओलावृष्टि होने से बागवानों की सेब की फसल तबाह हो गई। चूंकि आजकल सेब व अन्य फलों की फ्लावरिंग का समय है। ऐसे में ओलावृष्टि होने से फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू फ्रूट ग्रोवर एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उन्हें ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर बहुत से ग्रामीणों ने फोन पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस समय सेव सहित अन्य फसलों की फ्लावरिंग अपने चरम पर होती है। ऐसे में ओलावृष्टि होना फसल के उत्पादन को हानिकारक है। लिहाजा प्रभावितों को राहत देने के लिए सरकार से इन इलाकों के सर्वे की मांग की है।
वहीं, बागवानी विभाग के उपनिदेशक ने पुष्टि करते हुए बताया कि ओलावृष्टि के दौरान फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचना फसल की दृष्टि से अत्यंत हानिकारक होता है। विभाग ने विधायक भुवनेश्वर गौड़ और प्रशासन के आदेश पर प्रभावित क्षेत्र में नुकसान के आकलन के लिए टीम भेज दी है और रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी। और शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है।
(रिपोर्ट: नीरज सिंह)