खुलासा जिस कार मैं जला हुआ शव बरामद सुभाई के पास घटना को प्रिप्लान अंजाम दिया गया।

खुलासा जिस कार मैं जला हुआ शव बरामद सुभाई के पास घटना को प्रिप्लान अंजाम दिया गया।


 अभी तक तो यहि  शंका जाहिर की जा रही है।  4 अप्रेल को वांछित ब्यक्ति स्थान को चुनता है। और फिर 5 अप्रेल को घटना क्रम को अंजाम देकर अभी भी फ़रार चल रहा है ज्ञात जानकारी के अनुसार यह ब्यक्ति  ढाक गांव के एक होम स्टे मैं 3 से साढ़े तीन महिने से निवास कर रहा था जिसका खमियाजा होम स्टे के मालिक को भी जेल की हवा खानी पड़ी इस आदमी को यदि कोई  भी ब्यक्ति देखता है य इसका ठिकाने को य कहिं भी दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को करें  इसकी पहचान कुछ इस प्रकार से मिली फोटोज के आधार पर  मिली जानकारी है लगातार तीसरे दिन भी जारी है जिसमें संयुक्त पुलिस प्रशासन कर्ण प्रयाग पुलिस, गोविन्द घाट पुलिस चमोली पुलिस और तहसील ज्योतिरमठ लगातार सर्च ऑपरेशन मैं लगे हैं. जोशीमठ और गोपेश्वर की पुलिस और फॉरेंसिक जांच SDRF घटना के बाद दूसरे दिन भी सर्चऑपरेशन मैं लगातार जारी है।


 उत्तराखंड के जिला चमोली के जोशीमठ क्षेत्र सुभाई चाचडी़ गाँव के समीप जो 6/4/25 को कार में महिला पूर्ण रूप से जलगई थी उसका केवल कंकाल ही आगे की सीट में बचा था शासन प्रशासन कि टीम मौके पर गहन तलाशी किया ओर  जाच में कई चोकाने वाले बात सामने आ रही है महिला पुरुष कई दिनों से नजदीकी होम स्टेज में रह रहे थे ओर जोशीमठ में कई बार वह समान ओर घुमने गये कुछ फोटो पुलिस प्रशासन के हाथ लेगे ओर लोगों से अपील किया है जो भी इस व्यक्ति को देखेगा तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सुचना दे जिससे ऐसे अपराध को रोकने में पुलिस का सहयोग होगा ओर जो भी होटल मालिक ओर होम स्टैज के मालिक कोई भी कमरा लेता है तो उसकी पुरी जानकारी रखे आधार कार्ड फोन पहचान पत्र  जामा रखे ओर पैसे ओलाईन ही ले अब हमारे उत्तराखण्ड में बद्रीनाथ यमनोत्री गंगोत्री केदारनाथ ओर हेमकुंड साहेब की कपाट खुलने वाले है अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाये ओर शासन प्रशासन को सहयोग करे जिससे इस प्रकार कि घटना ना हो।

रिपोर्ट राजेंद्र कोशवाल 
समाचार एक्सप्रेस