रिपोर्ट-:मदन कोषवाल, स्टेट ब्यूरो।
देहरादून-उत्तराखंड।
देहरादून- जिलाधिकारी देहरादून ने कल दिनांक 07-04-2025 प्रात:काल कुढालगेट,सांई मन्दिर, दिलाराम चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों का औचक स्थलीय निरीक्षण कर स्थानों में गतिमान निमार्ण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारीयों को समयबद्ध सुगम व्यवस्था तथा वर्षा काल से पूर्व कार्योंं को पूर्ण करने की सभी उपस्थित अधिकारीयों को निदेॅश दिए।
जिलाधिकारी,श्री सबिन बंसल ने अपनी चिरपरिचित कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जनसंरचनाओं के एक साथ कार्य प्रारम्भ करवाये । मा0मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से प्रथम बार कुठाल गेट, सांई मन्दिर,दिलाराम चौक निमार्ण, पहाड़ी शैली,सौन्दर्यीकरण व साईड रोड निमार्ण कार्य किये जा रहे हैं । पहलीबार ट्रैफिक सुगमता,जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन एक साथ होंगे ।साथ ही कुठाल गेट,सांई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर पर आधुनिकीकरण की ओर बढ़ चला है । जो मॉनसून से पूर्व पूर्ण हो जायेगा । जिलाधिकारी ने अपनी ज्वाइनिंग के दुसरे ही माह से डिजाइन, सर्वे, कांसेप्ट तैयार कर लिया था । जिलाधिकारी-देहरादून निरंतर धनराशि एकत्रित करने पर लग गये थे । दोनों चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी । जिससे यातायात सुगमता में सहयता मिलेगी । मौके पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार एवं अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर मैन मटिरीयल मशीनरी को डबल किया जाय। और मॉनसून से पहले तीनों काम पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।
जिलाधिकारी इतने तत्पर कि प्रात: 10 बजे से 01 बजे अपराह्न तक पूरे अमले के साथ सड़क ग्राउण्ड जीरो पर उपस्थित रहकर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया ।
जिलाधिकारी, श्री सबिन बंसल ने कार्यस्थल पर धीमी गति से कार्य की प्रगति एवं कम मानवश्रम के चलते नाराजगी ब्यक्त करते हुए कड़े शब्दो में कहा कि निमार्ण कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूर्ण करने के निदेॅश दिए। साथ ही कहा कि कार्यो की रात-दिन की अनुमति है तो फिर प्रगति धीमी क्यों ।
जिलाधिकारी ने अधिकारीयों को निर्देश दिये कि वे कार्यो का रात और दिन में औचक निरीक्षण कर मानीटरिंग कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें ।उन्होंने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कार्यो की नियमित मानिटरिंग करने के निदेॅश दिए। और सुबह 10 बजे से अपराह्न 1बजे पूरे अपने अमले सहित शहर के दिलाराम चौक,कुणाल गेट,सांई मन्दिर,मसूरी डायवर्जन, कैन्ट रोड, ओएनजीसी चौक,शिमला बाईपास आदि स्थानों का निरीक्षण कर संचालित निमार्ण कार्य एवं सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया ।
जनपद के कुठाल गेट, सांई मन्दिर तिराहे,दिलाराम चौक पर प्रथमबार चौराहों का लोक संस्कृति की क्षलक के साथ पहाड़ी शैली में सौन्दर्यीकरण एवं यातायात ब्यवस्था,सुगमता के लिए सड़क चौड़ीकरण हेतू साईड रोड निमार्ण कार्य किया जा रहा है । इन निमार्ण कायोॅ से जहां चौराहों को सौन्दर्यीकरण के साथ ही आर्कषक बनाया जा रहा है । वहीं पर्यटकों को राज्य लोक पारम्परिक कला संस्कृति के साथ राज्य आन्दोलनकारीयों एवं राज्य सांस्कृतिक पारम्परिक इतिहास के भी दर्शन होंगे ।
जिलाधिकारी की पहल पर राजधानी देहरादून को सुन्दर और पौराणिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से संवारने के लिए अभिनव कार्य किये जा रहे हैं । इसमें देहरादून स्थित सांई मन्दिर जंक्शन, कुठालगेट,और दिलाराम चौक का पहाड़ी सैली में सौन्दर्यीकरण का काम शुरू हो गया है ।जिसके अन्तर्गत राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाती हुई कलाओं के माध्यम से चौराहे सजाने का काम किया जा रहा है । इसके साथ ही लोक परंपरा सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक स्थलों की कलाकृतियों के साथ राज्य आन्दोलनकारीयों की स्मृतियों को भी चौराहों और मुख्य मार्गो पर प्रर्दशन किया जा रहा है । ताकि देहरादून आने वाले पर्यटकों को यहां की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिल सके ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अभिनव शाह,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तिरथपाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह एवं स्मार्ट सिटी लि0 के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी साथ में उपस्थित रहे ।
जिलाधिकारी श्री सबिन बंसल ने अपने मात्र दो माह के अल्प समय में ही अपनी प्रशासनिक क्षमता और देहरादून के लिए वे क्या करना चाहते हैं । आप की मंशा इस पर क्षलक रही है ।
Social Plugin