गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त के अनीतिपूर्ण व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौपा

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त के अनीतिपूर्ण व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौपा

रुड़की


Report kajal sharma 



आज रुड़की के स्थानीय होटल में उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक, निरीक्षक एवं उत्तराखंड गन्ना चीनी मिनिस्टीरियल संघ के पदाधिकारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा से भेंट कर उनको गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त के अनीतिपूर्ण व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि है कि वर्तमान में आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड के पद पर तैनात चन्द्र सिंह धर्मशक्तू की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार से विभाग के समस्त कार्मिक अत्यधिक मानसिक तनाव में हैं तथा आयुक्त द्वारा आर्थिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में 05 अप्रैल, 2025 को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है। उक्त के क्रम में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अन्तर्गत समस्त कार्मिक चन्द्र सिंह धर्मशक्तू के स्थान पर अन्य अधिकारी की आयुक्त के पद पर तैनाती हेतु अनुरोध कर रहे हैं। हम सभी प्रार्थीगणों की एकसूत्रीय मांग है कि “आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उत्तराखण्ड के पद पर चन्द्र सिंह धर्मशक्तू के स्थान पर अन्य अधिकारी की तैनाती कराने का कष्ट करें।” ताकि हम सभी कार्मिक मानसिक व आर्थिक शोषण से मुक्त होकर स्वच्छ वातावरण में कार्य कर सकें।” विधायक से आग्रह किया गया है कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर गन्ना एवं चीनी उद्योग के कर्मचारियों की मांगों के अनुरूप शासनादेश कराए।