राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड प्रदेश के संगठन ने पदाधिकारीयों के मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत की गरिमामई उपस्थिति में रुड़की का महानगर अध्यक्ष कपिल त्यागी को बनाया कपिल त्यागी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रालोद का दामन थामा त्यागी पहले से भी कई राजनीतिक संगठनों में कार्य करते आए हैं और खानपुर विधानसभा में विधायक उमेश कुमार के साथ वरिष्ठ सदस्य के तौर पर सक्रिय है।
राजेंद्र पन्त ने बताया कि रालोद उत्तराखंड के संगठन निर्माण एवं उत्तराखंड प्रदेश में रालोद का कुनवा बड़ता जा रहा है,राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी के कुशल एवं युवा नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल का मजबूती से विस्तार हो रहा है एवं प्रदेश का हर वर्ग से लेकर युवा राष्ट्रीय लोकदल के साथ जुड़ते जा रहें है।
प्रदेश संगठन महासचिव अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अपने महापुरुषों की विचारधाराओं को अग्रणी रखते हुए प्रदेश के सभी वर्गों तक महापुरुषों के विचारों को पहुंचाने के लिए संगठन पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी संगठन में कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं राष्ट्रीय लोकदल आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में अपना मजबूती से दावेदारी पेश करेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष हरमीत सिंह,प्रदेश संगठन महासचिव अशोक चौधरी, युवा लोकदल प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, जिला अध्यक्ष हरिद्वार मोरध्वज लोहान, जिला अध्यक्ष पछवादून सुशील मलिक, वरिष्ट नेता बच्चन सिंह, बीरसेन पंवार,सतवीर, रविंद्र सिंह,साहब सिंह, विनोद त्यागी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
संवादाता- नीरज सिंह की रिपोर्ट
Social Plugin