क्षतिग्रस्त नाली- चैंबर के मरम्मतीकरण अभियान से जनता को राहत
सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ,नालों की सफाई कार्य में भी तेजी आई
रुड़की। महापौर रुड़की के अनीता अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त नालियों व चेंबर की मरम्तीकरण का कार्य तेजी से शुरू कराया है । उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जहां पर भी क्षतिग्रस्त .नाली, नाले व टूटे पड़े की सूचना मिलती है उसकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए। ऐसी ही एक सूचना पर महापौर अनीता अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम कर्मचारियों ने खंजरपुर में काफी समय से टूटी पड़ी नाली व चैंबर की तुरंत मरम्मत कराई है। यहां पर प्रोफेसर एसके मित्तल के द्वारा लिखित में शिकायत की गई थी कि उनके आसपास की नाली व चैंबर काफी समय से टूटे पड़े हैं। जिससे की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर निगम के कर्मचारियों ने अब यहां पर कार्य दुरुस्त कर दिया है। इस कार्य के होने से यहां के नागरिकों को नगर निगम की व्यवस्था में परिवर्तन महसूस हुआ है। उनका कहना है कि पूर्व में काफी शिकायतें की गई। लेकिन मरम्तीकरण का कार्य नहीं हुआ। अब महापौर अनीता अग्रवाल को प्रार्थना पत्र दिए जाने के अगले दिन ही यह कार्य पूर्ण हो गया। माना जा रहा है कि इन छोटे-छोटे कार्य पूर्ण कराने से महापौर अनीता अग्रवाल की कार्य शैली के प्रति बड़ा संदेश जा रहा है। इसको लेकर महापौर खूब तारीफ भी मिल रही है। दरअसल, सफाई व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। नालों की सफाई का कार्य बड़ी ही तेजी से चल रहा है। सफाई के दौरान निकल रही सिल्ट को समय रहते उठाया जा रहा है।
यह बात दीगर है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो कि कूड़ा अपने घर के सामने ही डाल रहे हैं। वह मना करने पर भी गली में कूड़ा डालने से नहीं रुक रहे हैं। जबकि गली में नियमित रूप से गाड़ी आती है। पास में ही कूड़ेदान भी है। अब ऐसे लोगों पर नगर निगम प्रशासन शिकंजा कसने जा रहा है। गली में कूड़ा डालकर स्वच्छता अभियान को बट्टा लगाने वाले लोगों को जल्द नोटिस दिए जा सकते हो और इसके बाद जुर्माने कार्रवाई भी हो सकती है। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी का कहना है कि जो भी समस्याएं सामने आ रही है । उनका तुरंत निस्तारण कराया जा रहा है । महापौर अनीता अग्रवाल व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं। नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी- कर्मचारी नगर निगम कार्यालय से लेकर पूरे क्षेत्र में बेहतर व्यवस्थाएं दिए जाने के लिए प्रयासरत है। स्वच्छता अभियान के लिए आमजन से सहयोग मांगा गया है। ताकि शिक्षा नगरी रुड़की स्वच्छता में प्रथम श्रेणी की सिटी बने।
नीरज सिंह की रिपोर्ट
Social Plugin