संवादाता - काजल शर्मा की रिपोर्ट
#मनाली (11 अप्रैल) । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने मनाली के अलेऊ गांव में रह कर अपना गुज़र बसर कर रही है पूनम शर्मा के जीवन को पूरी तरह से बदल कररख दिया है। एक समय में जहाँ पूनम शर्मा अलेऊ गाँव में अपनी एक छोटी सी सब्ज़ी की दुकान चलाती थी और उनके पति सब्ज़ी मंडी में काम करते थे ।आज वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से अपने सब्ज़ी की दुकान के साथ करियाने की दुकान भी चला रही है और अच्छी आजीविका कमा रही है ।इसके साथ ही अन्य लोगों को भी रोज़गार दे रही हैं।हाल ही दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से पूनम शर्मा के जीवन में आए बदलाव को लेकर बातचीत की ।इस दौरान पूनम शर्मा ने प्रधानमंत्री को बताया कि किस तरह मुद्रा योजना ने उनके जीवन को बदल दिया है । पूनम शर्मा ने बताया कि वह ऊना जिला से सबंध रखती हैं और काम के लिए वह मनाली में आई थीं ।उन्होंने कहा कि उनके पति मनाली में सब्जी मंडी में काम करते थे ।इसके बाद उन्होंने 2012-13 में मनाली में एक छोटी सी सब्जी की दुकान से अपने कार्य की शुरुआत की और उनका काम भी अच्छा चलने लगा । इस दौरान स्थानीय लोगों का भी उन्हें काफी सहयोग मिला । उन्होंने कहा कि काम अच्छा चलने के कारण उनकी दुकान छोटी पड़ने लगी ।इस दौरान उन्होंने राशन की दुकान भी खोलने का सोचा लेकिन मनाली में संपति नहीं होने के कारण बैंक से तब ऋण नहीं मिल पाया । लेकिन 2015-16 में जब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू हुई तो बैंक वालों ने इसकी जानकारी उन्हें दी । इस दौरान उन्होंने बैंक से ढाई लाख रुपए का ऋण लिया और फिर साथ में एक राशन की दुकान भी चलाई ।इसके बाद उनका कारोबार और बढ़ता गया तथा इस दौरान जो ऋण बैंक से मिला था उसको चुका दिया । इसके बाद जैसे जैसे काम बढ़ता गया उन्होंने पाँच दस और पंद्रह लाख रुपए का ऋण बैंक से लिया और अपने कारोबार को आगे बढ़ाया । उन्होंने कहा कि आज उनका काम काफ़ी अच्छा चल रहा है और अब वह और उनकी पति दोनों दुकानों को संभालते है और अन्य लोगो को भी काम पर रखा है । पूनम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से उनकी पूरी ज़िंदगी बदल गई है आप उन्हें किसी के आगे मदद के लिए हाथ नहीं फैलाने पड़ते हैं।उन्होंने कहा कि वे इसके लिए प्रधानमंत्री का भी आभार व्यक्त करती हैं । उन्होंने कहा कि हाल ही में उन्हें दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री से भी उन्हें मिलने का मौक़ा मिला और इस दौरान उनसे वार्तालाप भी हुई ।
(रिपोर्ट: काजल)
Social Plugin