रिपोर्ट नीरज सिंह
मनाली
शुक्रवार शाम को जिला लाहौल-स्पीति में ताजा हिमपात हुआ, जिसके पश्चात सिस्सू क्षेत्र से लगभग 800 से 1200 पर्यटक वाहन मनाली की ओर रवाना हो रहे थे। जिला पुलिस द्वारा सभी पर्यटकों को पीए सिस्टम के माध्यम से मनाली की ओर सुरक्षित लौटने हेतु सूचित किया गया। उत्तर पोर्टल प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, प्रभारी पुलिस चौकी कोकसर एवं प्रभारी थाना केलांग को मौके पर जा कर जायजा लिया ।
धूधी क्षेत्र में बर्फबारी और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण यातायात धीमा हो गया था। जिला पुलिस टीम द्वारा लगातार 2 से 3 घंटे के प्रयासों के बाद सभी पर्यटक वाहनों को सफलतापूर्वक मनाली की ओर भेजा गया।
जिला पुलिस लाहौल-स्पीति पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए निरंतर कार्यरत है और सभी से अपील करती है कि मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और जिला पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Social Plugin