दुआड़ा विरशु उत्सव बड़े हर्षौल्लास से सम्पन्न l

दुआड़ा विरशु उत्सव बड़े हर्षौल्लास से सम्पन्न l



मनाली


रिपोर्ट नीरज सिंह 

 गांव में विरशु उत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ । भगवान विष्णु मंदिर दुआड़ा में 12 अप्रैल की रात्रि भगवान विष्णु की प्रतिमा को मोहरों एवं आभूषणों से सजाया गया । इस दौरान वाद्य यंत्रों की देव धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया । 13 अप्रैल की सुबह तीर कमान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस उत्सव में तीरंदाजी प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित होती है जिसमें बने विजेता की मनोकामनाएं भगवान विष्णु पूर्ण करते हैं । इस वर्ष विजय भल्ला ने तीर निशाने पर लगाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया । 
भगवान विष्णु मंदिर में साल में दो बार भगवान विष्णु के विराट रूप दर्शन श्रद्धालुओं को होते हैं । बैसाखी पर्व की ही तरह जन्माष्टमी से एक दिन पूर्व भगवान विष्णु की प्रतिमा को मोहरों एवं आभूषणों से सजाया जाता है ।